Google Pay Account Kaise Banaye आप लोग कैसे अपने फोन की मदद से Google pay बना सकते हो किसी को भी पेमेंट कर सकते हो गूगल पे से कैसे कैशबैक पाना है और रेफर करके कैसे पैसे कमाना है इन सभी के बारे में इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाई स्टेप बताने वाला हूं पूरा आर्टिकल पढ़ने के बाद 2 मिनट में आप Google pay account आसानी से बना सकते हैं आप भी डिजिटली लेनदेन कर सकते हैं।
गूगल पे अकाउंट बनाने के लिए क्या-क्या होना चाहिए।What is required to create a Google Pay account
1- अगर आप गूगल पे अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आपके अकाउंट से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए और मोबाइल नंबर में रिचार्ज होना चाहिए।
2- आपके पास एटीएम कार्ड होना चाहिए
3- आपके पास एक एंड्राइड फोन होना चाहिए अगर आपके पास आपके पास यह सब हैं
4- अगर आप के फोन में पहले से google pay apps इंस्टॉल हैं तो उसे अनइंस्टॉल करे
5- नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक कर के प्ले स्टोर से लेटेस्ट वर्ऐशन ऐप्स को डाउनलोड करे।
यहां से Google Pay ऐप्स डाउनलोड करे
Google pay account kaise banaye। गूगल पे अकाउंट कैसे बनाए।how to create google pay account
ऐप डाउनलोड करने के बाद ओपन पर क्लिक करें
अब इस पेज पर 10 अंक का मोबाइल नंबर मांगेगा जिस मोबाइल नंबर से आपका बैंक अकाउंट लिंक है उसे मोबाइल नम्बर को डाले continue पर क्लिक करे
अब दूसरा पेज ओपन होगा यहां आप अपने Gmail Id को सेलेक्ट करें जिस भी ईमेल Gmail ID से आप (Google Pay Kaise Banaye) अपना Google pay अकाउंट बनाना चाहते हैं उसके बाद accept and continue पर क्लिक करे जैसे ही आप एक्सेप्ट एंड कंटिन्यू बटन पर क्लिक करते हैं।
यहां पर आपका फोन नंबर वेरीफाई किया जाता है आपके फोन नंबर पर एक OTP आएगा आपका फोन नंबर ऑटोमेटिक वेरीफाई हो जाएगा वेरीफाई होने के बाद आपके सामने फिर नया पेज आ जाएगा।
Google pay me account kaise add kare। गूगल पे में अकाउंट कैसे ऐड करे
अब आप ने अपने मोबाइल नंबर से गूगल पे को वेरीफाई कर लिया है लेकिन अब आप को अपना बैंक अकाउंट एड करना होगा क्योंकि जो पैसे ट्रांसफर करेंगे (Google Pay Account Kaise Banaye)और जो पैसे रिसीव करेंगे वह डायरेक्टली हम अपने बैंक अकाउंट के थ्रू करेंगे कोई भी वायलेट का ऑप्शन google pay में या किसी भी upi एप में नहीं होता है तो बैंक अकाउंट ऐड करने के लिए होम स्क्रीन पर ही
add Bank account पर क्लिक करेंगे
आप के सामने फिर से नया पेज आएगा जिस भी बैंक में आप का अकाउंट है उस बैंक को सर्च 🔍 बॉक्स पर सर्च कर के बैंक को सेलेक्ट कर लेना है continue के बटन पर क्लिक कर देना है जो परमिशन मांगे गा उसे आप को ‘ allow’ कर देना है। अलाव करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस सेंड किया जाएगा आप का बैंक अकाउंट वेरीफाई करने के लिए वेरीफाई होने के बाद आप का account हो जाएगा ।
SET UPI Number
अकाउंट वेरीफाई होने के बाद setup upi pin नंबर का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करना है
अब जो भी आप का ATM CARD है उस में 16 अंक का नंबर दिया है लास्ट का जो 6 अंक है उस बॉक्स में डाल देना है और जो दूसरा बॉक्स है अपने डेबिट कार्ड का एक्सपायरी डेट डाल देना है फिर तीर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
यहां से Google Pay ऐप्स डाउनलोड करे
इसके बाद आप के नम्बर पर 6 अंक का OTP आएगा OTP डालने के बाद जैसे ही आप OK पर क्लिक करोगे
set 4 digit upi pin या set 6 digit upi pin लिख कर आ जाएगा
अब आप 4 या 6 अंक का कोड डाले जो आप को हमेशा याद रहे Ok पर क्लिक करे
क्लिक करने के बाद दोबारा वही UPI Pin कन्फर्म करने के लिए डाले set पर क्लिक करे अब आप का गूगल पे अकाउंट बन गया है।
जब आप कहीं भी पैसे ट्रांसफर करेंगे तो आपको इसी upi pin की आवश्यकता पड़ेगी।
Google Pay se paise kaise transfer kare। गूगल पे से पैसे कैसे ट्रान्सफर करे।how to transfer money from google pay
Google pay account से पैसे ट्रांसफर करने के लिए कई तरीके दिए गए है जो हमें हमेशा काम आता है मै उन तरीकों के बारे में बता देता हु।
1 scan any QR code – जब आप Google pay ऐप ओपन करते हैं तो सबसे पहला ऑप्शन यही देखने को मिलता है इस पर क्लिक करके किसी भी Qr code को स्कैन कर के पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
इस ऑप्शन का यूज करने के लिए इस पर क्लिक करना होता है क्लिक करने के बाद आपका कैमरा ऑन हो जाता है Google Pay Account Kaise Banaye कैमरा ऑन होने के बाद कोई भी Upi QR code हो उसके सामने ले जाएं।
सामने ले जाने के बाद Qr कोड को स्कैन करेगा उसके बाद पैसे डालने का ऑप्शन देगा जितना पैसा pay करना है उतना पैसे डाले डालने के बाद तीर वाले निशान पर क्लिक करें upi pin डाले Ok पर क्लिक करे पेमेंट सक्सेसफुल हो जाएगा।
2- pay contact पर क्लिक क्लिक करें जिस व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करने हैं।
- उसे व्यक्ति के नंबर पर क्लिक करें
- pay पर क्लिक करे
- जितना पैसे भेजने हैं उतना पैसे डालें
- तीर वाले निशान पर क्लिक करे
- जितना पैसे भेजना है कन्फर्म करे
- upi pin डाले Ok करे पेमेंट सक्सेसफुल हो जाएगा।
3- pay phone number इस ऑप्शन पर क्लिक करे जिस व्यक्ति के पास पैसे ट्रांसफर करने हैं।
- उसे व्यक्ति का फोन नंबर डालें नंबर डालने के बाद उसे व्यक्ति का नाम आने के बाद उस पर दबाए या क्लिक करे
- pay पर क्लिक करे
- जितना पैसे भेजना हैं पैसे डालें
- तीर वाले निशान पर क्लिक करे
- पैसे को कन्फर्म करें
- upi pin डाले ok पर क्लिक करे पेमेंट सक्सेसफुल हो जाएगा
google pay se bank account me paise kaise transfer kare।गूगल पे से बैंक एकाउंट में पैसे कैसे ट्रान्सफर करे।How to transfer money from Google Pay to bank account
4 bank Transfer – इस ऑप्शन पर क्लिक कर के किसी भी बैंक अकाउंट में google pay account से बैंक में पैसे ट्रांसफर करने के लिए इस ऑप्शन का उसे किया जाता है।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद
- अकाउंट नंबर डालें
- IFSC code डाले
- continue पर क्लिक करे
- re inter account number भीर से account number डाल कर कन्फर्म करे नंबर सही है
- जिसके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं उसका नाम डालें
- continue पर क्लिक करे
- जितना पैसा भेजना है उतना पैसा डाले
- तीर के निशान पर क्लिक करें
- पैसा कन्फर्म करे
- upi pin डाले पैसे ट्रांसफर सक्सेसफु हो जाएंगे।
Google se recharge kaise kare। गूगल पे से रिचार्ज कैसे करे।how to recharge from google
Google pay ऐप खोले 8th ऑप्शन मोबाइल रिचार्ज का है।
- उस ऑप्शन पर क्लिक करे
- 10 अंक का मोबाइल नंबर डालें
- तीर पर क्लिक करे
- nike name पूछे गा नाम डालना जरूरी नहीं है उसके नीचे जिस कंपनी का आप का सिम है।
और जिस प्रदेश का सिम है उसे पूछे गा कभी कभी ऑटोमेटिक सिलेक्ट रहता है कभी कभी डालना पड़ता है इतना करने के बाद continue पर क्लिक करे
- रिचार्ज सेलेक्ट करे
- कन्फर्म करे
- upi pin डाले ok करे आप का रिचार्ज सक्सेसफुल हो जाएगा
Google Pay se contact kaise delete kare।Google Pay से संपर्क कैसे हटाएं
कभी-कभी ऐसा होता है ज्यादा ट्रांजैक्शन करने से गूगल पे में बहुत ज्यादा कांटेक्ट हो जाता है Google Pay Account Kaise Banaye ज्यादा कांटेक्ट के वजह से कंफ्यूजन होने लगता है इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए दिए गए स्टेप को फॉलो करे
1- ऐप ओपन करे
2- जिस contect को delete करना है उस कॉन्टैक्ट को 2 से 3 सेकंड तक दबा कर रखे
3- ऑप्शन खुल कर आएगा hide from this screen पर क्लिक करे
4- अगर आप चाहते है हमेशा के लिए कांटेक्ट डिलीट करना तो आप अपने फोन के contect में जाए जहां आप नंबर सेव कर के रखे है वहां से डिलीट कर दे फिर hide from this screen करे नंबर हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा
Google Pay me balence kaise check kare। गूगल पे में बैलेंस कैसे चेक करे
- गूगल पे ऐप्स ओपन करें
- स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं
- check bank balance पर क्लिक करे
- upi pin डालें ok पर क्लिक करे आपका बैलेंस आपके सामने होगा
यहां से Google Pay ऐप्स डाउनलोड करे
Google pay se paise kaise kamaye। गूगल पे से पैसे कैसे कमाए
गूगल पे रेफर एंड अर्न का पैसा देता है अगर आप किसी को अपने रेफरल कोड से या आपके द्वारा भेजे गए लिंक से कोई व्यक्ति Google pay apps डाउनलोड करके चालू करता है तो ₹200 आपके अकाउंट में फाइव ट्रांजैक्शन के बाद रिसीव हो जाते हैं।
अगर आप भी गूगल पे से पैसा कमाना चाहते हैं तो बताए गए स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप अपना Google pay ऐप ओपन करें
- इसके बाद स्क्रॉल करके नीचे जाएं वहां पर आपको चार ऑप्शन दिखेगा rewards, offers, refferal अभी जो प्रजेंट में दिवाली affers laddoos चल रहा है ये ऑप्शन दिखेगा
आप को refferal पर क्लिक करना है invite friends to Google pay पेज google pay kaise banaye खुले गा।
आप के नाम के सामने (share) शेयर का ऑप्शन दिखे गा उसपे क्लिक कर के आगे बढ़े
अब whatsapp पर क्लिक करे whatsapp खुल जाएगा
4 अब आप उस दोस्त को आप अपना लिंक भेजे जिसके पास google pay account नहीं है।
अगर वह आपके द्वारा भेजे गए लिंक से Google Pay Account बनाता है और 5 ट्रांजैक्शन करता है तो आपके अकाउंट में थोड़ा-थोड़ा करके 2 से 3 बार में ₹200 आप के अकाउंट में रिसीव हो जाएंगे।
3 thoughts on “गूगल पे अकाउंट कैसे बनाए।Google Pay Account Kaise Banaye।how to create google pay account”